How To Set Up Facebook Campaign Using Facebook Adwords?

(SMM Ad Campaign Post 1)



Facebook Campaign क्या है? Facebook में Ad Campaign कैसे Create और Publish करें?

Facebook Campaign क्या है?

Facebook में advertise करने के लिए use होने वाले procedure की एक इकाई को campaign कहते हैं.

आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिये आपकी company ने कोई नया product launch किया है जिसकी promotion की responsiblity आपको दी गयी है. तो ऐसे में, यदि आप Facebook पर advertise करना चाहते हैं तो आप एक ad campaign create करेंगे और ये define करेंगे कि आपको ये promotion कितने दिनों तक करनी है.

इस advertisement process को जब हम, limited period of time में करते हैं, तो उसे एक ad campaign का नाम दिया जाता है.

Facebook ने advertisers के लिए एक बहुत ही बढ़िया और user-friendly Ads Manager platform create किया है जिससे कि कोई beginner भी बड़ी ही ज्यादा आसानी से ads को create करके publish कर सकता है.

तो ये मान के ही चल रहा हूँ कि आप इस Digital Marketing या कह लीजिये Online Advertising field में नयें हैं और Facebook में ads कैसे create करें जानना चाहते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

Facebook में Ad Campaign Create करने की Step By Step Guide

Facebook में Ad Campaign Create करने की Step By Step Guide
सबसे पहले आपको अपने Facebook account में Login कर लेना है. फिर आपको अपने account के dropdown menu में जाना है. वहां आपको काफी options मिलते हैं, जिसमे Create Ads और Manage Ads का option भी शामिल होता है. कोई भी नया ad campaign create करने के लिए, Create Ads के option पर click करें.

यदि आपने इस option पर first time click किया होगा तो ये आपको brief intro देगा और आपको नया Facebook Ads account create करने के लिए कहेगा. आपको बस account को कोई भी नाम देकर, create के button पर click करके, अपना account create कर लेना है. हर एक step में Facebook का interactive और dynamic interface आपको पूरा guide करेगा.

आपको Facebook ads के interface में हर एक option के बगल में “i” का symbol दिखेगा. आप इस पर अपना mouse को hover करके, उस option के बारे में जान सकते हैं. तो basically ये एक helpful guiding option है.

इसके बाद, आपके सामने Facebook Ads Creation का Main page open हो जायेगा, जिसमे आपके सामने बहुत सारे प्रकार के Ad Campaign Types होंगे. आपको इनमे से अपने हिसाब से कोई भी ad campaign type चुनना है.

अलग-अलग types आपको अलग-अलग प्रकार की promotions में मदद करेगा. यदि आपको बस अपने brand का नाम popular करवाना है तो आप Brand Awareness को चुन सकते हैं, यदि आपको अपनी website पर traffic चाहिए तो आप Traffic को चुन सकते हैं, यदि आपको Conversions करवानी हैं, तो आप Conversions या फिर Catalog Sales वाला option चुन सकते हैं. इस प्रकार अन्य बहुत सारी considerations given होती हैं, जिनमे से आप कोई भी चुन सकते हैं, ये totally depend करता है कि आपकी requirement क्या है.

Facebook के किसी भी ad campaign को create करने के लिए 4 Major Phases होते हैं:

Marketing Objective को चुनना
Ad Set को Create करना
Ad को Create करना
Review के लिए Submit करना



#Facebook #SMO #SMM #FacebookAdCampaign #SMMTurorial #DigitalMarketing

Comments

  1. Thanks for sharing such an informative blog! Know about how to run facebook ads by signing up at groost.

    ReplyDelete
  2. Amazing description & thanks for sharing such wonderful informations with us and also the best  marketing training institute in idukki

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts